Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 || बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो राज्य के सरकारी और निजी बी.एड कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं। यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने लगातार पांचवीं बार पीजी मैथिली विभाग के प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार मेहता को नोडल आफिसर बनाया है. विवि ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी की है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने नामित किये गए स्टेट नोडल  आफिसर प्रो. मेहता को पत्र हस्तगत कराया है. मौके पर प्रो. चौधरी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि वर्ष 2020 से लनामिवि लगातार राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि इस बार भी राजभवन के दिशा-निर्देश और नियम- परिनियम के अनुसार नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाए. इस दौरान डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह, कालेज निरीक्षक प्रो. विजय कुमार यादव, सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद, सीइटी कार्यालय के सहायक कृष्ण मुरारी मौजूद थे. बता दें कि राजभवन द्वारा लनामिवि को स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी अधिकृत किये जाने संबंधी जारी पत्र प्राप्त होते ही कुलपति के आदेश से सीइटी बीएड के एसएनओ बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई.

 

Important Dates 

 

course name Bihar B.Ed Admission Eligibility
Application Start Date 04 April 2025
Application Last Date 27 April 2025
Application Last Date ( Late Fee ) 28 April to 02 may 2025
Admit Card Issued 18 May 2025
Exam Date 24 May 2025
Result Date 10 June 2025
More Info Click Here

 

Application Fee

 

General 1000/-
EBC/BC/EWS 750/-
WOMEN 750/-
SC/ST 500/-

Bihar B.Ed CET 2025 Admission : Participating Universities

  1. Aryabhatt Knowledge University, Patna
  2. Babasaheb Bimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
  3. Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
  4. Jai Prakash University, Chapra
  5. Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga
  6. Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
  7. Magadh University, Bodh Gaya
  8. Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University, Patna
  9. Munger University, Munger
  10. Patliputra University, Patna
  11. Patna University, Patna
  12. Purnea University, Purnea
  13. Tilka Manjhi Bhagalpur Unviersity, Bhagalpur
  14. Veer Kunwar Singh University, Ara

प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 341 बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों में 37,250 सीट पर नामांकन होना है। इसमें 05 सरकारी, 31 कांस्टीट्यूएंट, 305 प्राइवेट, 21 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने रुचि एवं सुविधानुसार महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर सकेंगे। महाविद्यालयों/संस्थानों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा

*➡️ काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

 

सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन :

 

  1. अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन करें।
  2. रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें।
  3. नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।
  4. एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 03 न्यूनतम  और अधिकतम 09 महाविद्यालय/संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
  5. महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें।
  6. चुने गये महाविद्यालयों की पुन: जांच कर लें। फिर उसे सेव (SAVE) करें।
  7. इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
  8. शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
  9. इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top